काशी महोत्सव में चमके सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र, कुलपति ने बधाई दी

काशी महोत्सव में चमके सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र, कुलपति ने बधाई दी

वाराणसी (रणभेरी): काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक की विभिन्न विधाओं में विजयी प्रदर्शन कर उन्होंने निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया। नोडल अधिकारी प्रो. विशाखा शुक्ला के अनुसार, आदिवासी लोकगीत में पायल वैरागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत में आलोक मिश्रा को प्रथम स्थान मिला, जबकि अखिलेश कुमार मिश्र, आकाश त्रिपाठी, डॉ. कंचन दूबे और हिमांशु मिश्र की टीम ने समूह गायन में द्वितीय स्थान हासिल किया। छात्रों ने लोकगीत और संस्कृत में कजरी की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

नृत्य प्रतियोगिता में भी विश्वविद्यालय का प्रदर्शन सराहनीय रहा। शास्त्रीय नृत्य में प्रियंका मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी, जबकि लोक नृत्य श्रेणी में कोमल मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में विश्वविद्यालय के कलाकारों ने तृतीय स्थान जीतकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कुलपति ने छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और भविष्य में और ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए शुभकामनाएँ दीं।