वाराणसी में मामूली विवाद में सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या, अपार्टमेंट में पड़ोसी ने सिर पर ईंट मारी; पत्नी बेसुध

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अपार्टमेंट की पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में सनबीम स्कूल भगवानपुर के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे टीचर प्रवीण झा अपनी वैगनआर कार अपार्टमेंट के बेसमेंट में पार्क कर फ्लैट में चले गए। थोड़ी देर बाद आदर्श सिंह नामक युवक कार लेकर आया और हॉर्न बजाने लगा। गाड़ी हटवाने के बहाने उसने पहले झगड़ा किया, फिर बाहर से दो अन्य युवकों को बुला लिया। आदर्श ने खुद प्रवीण झा को फोन कर नीचे बुलाया और उनसे कार हटाने को कहा। प्रवीण झा मान भी गए, लेकिन तभी तीनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पहले लात-घूंसे से पीटा गया और फिर ईंटों से उनके सिर पर वार कर दिया गया।
अपार्टमेंट के गार्ड रामलखन ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे धकेल दिया। जब तक लोग एकत्र होते, प्रवीण झा गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो चुके थे। गार्ड ने तुरंत टीचर की पत्नी को सूचना दी। परिजन उन्हें पहले लाइफ हॉस्पिटल और फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रातभर दबिश देकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आदर्श सिंह ने पूछताछ में कबूल किया कि वह नशे में था और गुस्से में उसने यह कदम उठा दिया। मौत की खबर सुनकर आदर्श थाने में रोने लगा और पुलिस से माफी मांगने लगा।
आरोपी आदर्श अपार्टमेंट के कमरा नम्बर 202 में अकेले रहता था। उसके पिता बिहार कृषि विभाग में पदस्थ हैं। पड़ोसियों के अनुसार, वह अक्सर अलग-अलग गाड़ियों से आता और विवाद करता था। अपार्टमेंट में कुल 20 फ्लैट हैं, जबकि पार्किंग की जगह सिर्फ 16 के लिए है। यही कारण विवाद का मूल रहा।
मृतक प्रवीण झा मूल रूप से मधुबनी (बिहार) के रहने वाले थे। उन्होंने 2012 में मातृ छाया अपार्टमेंट में दो फ्लैट खरीदे थे। एक फ्लैट में सास-ससुर रहते हैं जबकि दूसरे में वह पत्नी के साथ रहते थे। बड़ा बेटा आदित्य बेंगलुरु में नौकरी करता है और छोटा बेटा उदित देहरादून से एमबीए कर रहा है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
शुक्रवार सुबह सनबीम स्कूल भगवानपुर में शोक सभा आयोजित की गई। चेयरमैन दीपक मधोक ने बताया कि डॉ. प्रवीण झा बेहद कुशल और समर्पित शिक्षक थे। वे छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए अतिरिक्त समय देते थे। पूरे विद्यालय परिवार ने उनकी असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक जताया और हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।