जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का हुआ प्रमोशन, बने कमिश्नर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का हुआ प्रमोशन, बने कमिश्नर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लोकप्रिय जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का प्रमोशन कमिश्नरसचिव रैंक पर हुआ है। 2006 बैच के आईएएस अफसर है साथ ही वाराणसी के जिलाधिकारी के अलावा लखनऊ, इटावा और अलीगढ़ के जिलाधिकारियों का भी प्रमोशन हुआ है। यूपी में आचार संहिता लगी होने के कारण इन सभी अधिकारियों की नई तैनाती चुनाव बाद गठित होने वाली नयी सरकार द्वारा की जाएगी। 2 नवंबर 2019 को वाराणसी जिले की कमान संभालने वाले आईएएस अफसर कौशल राज शर्मा मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। टेक्स्टाइल इंजीनियरिंग में एमटेक कौशल राज शर्मा ने 2006 में आईएएस की परीक्षा पास की और यूपी कॉडर में शामिल हुए।

 2007 में इन्होंने बरेली में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट एंड कलेक्टर के रूप में ट्रेनिंग ली। इसके बाद 2008 में आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हुए। आईएएस कौशल राज शर्मा के अलावा जिन अन्य अधिकारियों का प्रमोशन कमिश्नर/सचिव रैंक में हुआ है उनमें लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश, इटावा की डीएम श्रुति सिंह और अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे के नाम शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को चुनाव बाद नयी सरकार में नवीन तैनाती दी जाएगी।