CBI के नए निदेशक नियुक्त हुए प्रवीण सूद, 25 मई को खत्म होगा मौजूदा डायरेक्टर का कार्यकाल
(रणभेरी): कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र ने रविवार को कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। वे वर्तमान में कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यरत हैं। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन सूद जॉइन कर सकते हैं। सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार का साथ देने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने यह दावा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की भी मांग की थी कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।