बारिस से टीन सेडर घर गिरा, हजारों का सामान मलवे में दबकर नष्ट

बारिस से टीन सेडर घर गिरा, हजारों का सामान मलवे में दबकर नष्ट
बारिस से टीन सेडर घर गिरा, हजारों का सामान मलवे में दबकर नष्ट

वाराणसी (रणभेरी सं.)।  सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगापट्टी के राजस्व गांव पेंडुका में राजबली यादव का टीन सेडर घर बुधवार को प्रात: 5 बजे हल्की बारिश में ही तेज आवाज के साथ गिर पड़ा। टीन सेडर घर में सोई राजबली की लड़की दबने से बाल बाल बच गई। दीवार बाहर गिरने से सामग्री तो नष्ट हुआ ही पूरा टीन सेडर टूटकर खराब हो गया। टीन सेडर गिरने से उसमें दबी लड़की की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग पहुचकर मलवे से सकुशल बाहर निकाल दिया। घर गिरने से उसमे रखा हजारों रुपए का सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया। घर गिरने से गृहस्थ सामग्री,राशन,कपड़ा सहित आदि सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया। ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का अवलोकन करने के बाद राजस्व विभाग को सूचना देते हुए गरीब परिवार के गुजर बसर के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की हैं।