डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू से किया नामांकन, क्या इस चुनाव में आसान होगी राह?

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू से किया नामांकन, क्या इस चुनाव में आसान होगी राह?

(रणभेरी): पिछले कुछ दिनों से कौशांबी जिले का सिराथू चर्चा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर होने वाला चुनाव हाईप्रोफाइल हो गया है। इस दौरान मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। केशव प्रसाद के साथ सिराथू के निवर्तमान विधायक लाल बहादुर के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता मौजूद रहीं।

सिराथू से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को करीब 12.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले डिप्टी सीएम ने कड़ा में मां शीतला माता का दर्शन पूजन किया।इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं। डिप्टी सीएम के नामांकन में भाजपाई दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल (एस) सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल भी नामांकन में आएंगी।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू जन्मस्थली है। 2012 में वह सिराथू से विधायक बने थे। उनके पिता और वह रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। बाद में केशव प्रसाद मौर्य विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गए और इलाहाबाद में रहने लगे थे। सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य का घर है, लेकिन क्या केशव प्रसाद मौर्य की राह इस चुनाव में आसान होगी? क्या केशव प्रसाद आसानी से चुनाव जीत जाएंगे?