यूपी में कार्ड धारकों को अगले महीने से मिलेगा दोगुना राशन, मार्च तक चलेगा अभियान
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को सरकार दिसंबर से दोगुना मुफ्त राशन देने जा रही है। लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा जबकि एक यूनिट पर महीने पांच किलो राशन मिलता है। वहीं, अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी दो गुना हो जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिवाली पर समाप्त हो गई थी। इसमें सभी राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जा रहा था।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियमित राशन वितरण योजना के तहत होली तक मुफ्त में राशन देने का एलान कर दिया। प्रधानमंत्री ने भी गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च तक बढ़ा दिया। अब दोनों ही योजनाओं में राशन मुफ्त मिलेगा। सीएम की घोषणा से एक लाभ और होगा कि खाद्य तेल, नमक और दाल भी मुफ्त में बांटा जाएगा।