8वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, शपथ लेते ही नीतीश कुमार ने PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

8वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, शपथ लेते ही नीतीश कुमार ने PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

(रणभेरी): नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के सीएम बन गए हैं। बुधवार को नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के तौर पर आठवीं बार शपथ ग्रहण किया। पटना के राजभवन में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के साथ साथ पूर्व में बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी राज्य के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 

वही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही भाजपा पर तीखा हमला बोला है। 2024 में पीएम पद की दावेदारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है। मगर जो 2014 में आए वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं? नीतीश कुमार ने बीजेपी संग गठबंधन तोड़ने पर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से हम कोई बातचीत नहीं कर रहे थे, जो हो रहा था, वह गलत था। नीतीश कुमार ने बोला कि 2020 के चुनाव में JDU के साथ क्या बर्ताव हुआ था। हमारा भाजपा के साथ जाने से नुकसान हुआ था।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पर्टी के सब लोग बोलते रहे कि भाजपा को छोड़ दिया जाए। इसलिए हमने यह फैसला लिया था। पीएम पद की दावेदारी को लेकर कहा कि यह सब छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा। हम भी तो विपक्ष में ही आ गए हैं। देश भर में घूमकर विपक्ष को मजबूत करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम आगे सब कुछ करेंगे। हम चाहेंगे कि पूरा विपक्ष एक होकर आगे बढ़े और प्लान तैयार करे। इन लोगों को 2014 में बहुमत मिला था, लेकिन अब तो 2024 आ रहा है। नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने उनको सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से जेडीयू को ही खत्म करने की कोशिश की गई। इसीलिए हम पुरानी जगह पर चले गए। वाजपेयी और मोदी के बीच अंतर को लेकर पूछने पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह तो बहुत प्रेम करते थे। उसे हम भूल नहीं सकते हैं। उस समय की बात ही दूसरी थी। अटल जी और उस वक्त के लोगों का जो प्रेम था, उसे भूला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर कुछ नहीं कहना है। हमने एक आदमी दिया था, वह तो उनका ही हो गया। यह बात कहकर उन्होंने सीधे तौर पर आरसीपी सिंह पर निशाना साध दिया।

तेजस्वी यादव ने भी शपथ के बाद कहा कि हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार को आगे ले जाएंगे। हम जल्दी ही नौजवानों के लिए रोजगार पर कुछ करेंगे। भाजपा के धरने पर बैठने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके बारे में हम क्या कहें। बैठे रहने दो। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। उनकी ही सरकार है, दिल्ली में ही धरना दें और वाजिब हक बिहार को दिलाएं।