प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान जारी, तो वही दिग्गज नेताओं के भाग्य ईवीएम में कैद
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। आज सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है। पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 1 बजे तक 35.51% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 38.45% वोटिंग हुई। इस चरण में 613 प्रत्याशियों की किस्मत को तय करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है और लोग वोटिंग कर रहे है। इस दौरान बुजुर्ग, युवाओं, महिलाओं में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। देखे कुछ तस्वीरें.......
उत्तर प्रदेश के मंत्री व वाराणसी उत्तरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र जायसवाल सुबह ही मतदान के लिए पहुंचे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। भदोही में सुबह से वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। गोपीगंज के काली महाल स्थित बूथ पर कतार में खड़े मतदाता।प्राथमिक विद्यालय नरौली में बने मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए लगी कतार।मुंगराबादशाहपुर के गौरैयाडीह बूथ पर पूर्व मंत्री सुभाष पांडेय ने वोट किया।बीएचयू के डॉक्टर मनीष अरोरा ने कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज में परिवार संग पहली बार मतदान किया।काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो एके त्यागी और उनकी पत्नी ने मतदान किया।पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। शारीरिक तापमान जांच के बाद मतदाताओं को मत के प्रयोग के लिए जाने दिया जा रहा है।दक्षिण वाराणसी क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में वोटिंग के लिए पहुंचे लोग।मुंगराबादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दूबे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जफराबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय वोट देने के बाद अमिट स्याही दिखाते हुए।वाराणसी में एक मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए पहुंचे लोग।