वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार- बोले, फेक वोटर लिस्ट सुधारना लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में कदम

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,  विपक्ष पर किया तीखा प्रहार- बोले, फेक वोटर लिस्ट सुधारना लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में कदम

वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मंगलवार को वाराणसी पहुंचे, जहाँ उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फेक मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम अगर चुनाव आयोग कर रहा है, तो यह सराहनीय कदम है, क्योंकि इससे लोकतंत्र और मजबूत होगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल अपनी जमीन खो चुके हैं और अब अपनी हार का ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “विपक्ष का यह पुराना तरीका है कि हार की वजह खुद में ढूंढने की बजाय वह संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं।”

सपा पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि दहशत और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में जनता भय के माहौल में जीती थी, जबकि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

मुस्लिम तुष्टीकरण पर साधा निशाना

एआईएमआईएम नेता शौकत अली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण तरह-तरह के एजेंडे चलते रहते हैं, लेकिन भाजपा सबके विकास में विश्वास रखती है, किसी जाति या धर्म के तुष्टीकरण में नहीं।

“विपक्ष के पास जनता नहीं, सिर्फ नेता बचे हैं”

डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों में जननायक बनने की होड़ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “इनके पास जनता नहीं है, सिर्फ नेता बचे हैं। जनता अब भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।”

बिहार चुनाव पर भी बोले

बिहार चुनाव में राहुल गांधी की “पोस्टर से गैरहाजिरी” को लेकर पूछे गए सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि पोस्टर पर राहुल गांधी की फोटो लगने या न लगने से वोट नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि जनता को अब ऐसे दिखावे से फर्क नहीं पड़ता और आने वाले चुनावों में भाजपा को एक बार फिर प्रचंड समर्थन मिलेगा।