सीपी का निर्देश: श्रद्धालुओं से सुरक्षाकर्मी करेंगे कुशल व्यवहार

सीपी का निर्देश: श्रद्धालुओं से सुरक्षाकर्मी करेंगे कुशल व्यवहार

  बोले पुलिस आयुक्त- पंचकोसी परिक्रमा और महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम   

वाराणसी (रणभेरी): शुक्रवार रात से मणिकर्णिका घाट से शुरु होने वाले  पंचकोसी परिक्रमा और महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। शहर में जगह जगह रुट डायवर्जन लागू है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पूरी सुविधा के निर्देश शासन से मिले हुए है. वहीं जिले के पुलिस अफसर क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परख रहे है और समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया की पंचकोसी परिक्रमा और महाशिवरात्रि को लेकर हमारी तैयारी पूरी कर ली गई ह। पिछले वर्ष की भीड़ को देखते हुए बाहर से भी फोर्स और अफसर मांगे गए थे, जिन्हे ब्रीफ कर दिया गया है. चूंकि हमें वाराणसी का पुराना अनुभव है तो इसे हम चुनौती तो नहीं मानते, मगर काशी की जनता पुलिस को सदैव सहयोग करती है और करेगी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में भी सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम है। 

जिलाधिकारी के साथ हमने सभी शिव मंदिरों का भ्रमण कर जरूरी निर्देश दिए थे। श्रद्धालुओं के सुविधानुसार सभी बैरिकेड करा लिए गए है। बाहर से आई फोर्स को ड्यूटी प्वाइंट पर लगा दिया गया है। साथ ही मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे और लाउडहेलर सहित अन्य जरूरी उपकरण के प्रबंध करा दिए गए है। उन्होंने कहा की ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश है की वह किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार न करें। बाहर से आए श्रद्धालुओं से कुशल व्यवहार करें ताकि वह पुलिस की अच्छी छवि साथ लेकर जाए।