कानपुर में युवती की मौत से पहले का वीडियो वायरल, बोली- बॉयफ्रेंड और उसके घरवाले बेकसूर, कोई कार्रवाई न हो
(रणभेरी): कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय युवती की मौत के बाद उसका मौत से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिवार को निर्दोष बता रही है। वीडियो में युवती कहती सुनाई दे रही है कि अगर उसे कुछ होता है तो उसके बॉयफ्रेंड और घरवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
मृतका की पहचान बिधनू के मझावन कस्बा निवासी धर्मवीर की बेटी मानसी (21) के रूप में हुई है। मानसी की शादी तीन साल पहले कानपुर देहात के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान बिधनू के जगदीशपुर गांव निवासी मनीष यादव से हुई। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
करीब छह महीने पहले मानसी एक कार्यक्रम में शामिल होने मझावन आई थी, जहां से वह मौका देखकर अपने बॉयफ्रेंड मनीष के साथ चली गई। इसके बाद पिता ने बिधनू थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। करीब दस दिन बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया। उस दौरान मानसी ने थाने में बयान दिया था कि वह अपने पति के साथ नहीं जाएगी और प्रेमी मनीष के साथ ही रहना चाहती है।
8 दिसंबर को हुई मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
8 दिसंबर को मानसी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में कपड़े के टुकड़े मिलने की बात सामने आई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया। मानसी के पिता धर्मवीर ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए प्रेमी मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पिता का कहना है कि बेटी के साथ मारपीट और जबरन नियंत्रण किया जा रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब मानसी किसी दूसरे नंबर से फोन करती थी तो मनीष उसका फोन छीन लेता था। 6 दिसंबर को मानसी ने मौसी की बेटी आकांक्षा को फोन कर जीजा का नंबर मांगा था, लेकिन तभी मनीष ने फोन छीन लिया।
मौत से पहले का वीडियो जांच में शामिल
रविवार को मानसी का मौत से पहले रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह कहती है, “अगर हमको कुछ होता है तो इन लोगों को कुछ नहीं होना चाहिए। ये लोग बिल्कुल बेकसूर हैं। छह महीने से हम अपने प्यार के साथ रह रहे हैं। अगर जिंदा रहे तो अपने बॉयफ्रेंड और उनके परिवार के साथ ही रहेंगे। अगर मर गए तो इन लोगों को कोई न फंसाए। हमारे मम्मी-पापा कोई नहीं हैं।”
बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रेमी मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने कहा कि सामने आए वीडियो को विवेचना का हिस्सा बनाया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। फिलहाल यह मामला प्रेम, विवाद और मौत के बीच उलझी कई परतों के साथ पुलिस जांच के दायरे में है। जांच पूरी होने के बाद ही मानसी की मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।











