वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, RPF जवानों ने 3 सेकेंड में बचाई यात्री की जान

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, RPF जवानों ने 3 सेकेंड में बचाई यात्री की जान

वाराणसी (रणभेरी):  कैंट रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर–9 पर रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री का पैर फिसल गया। गनीमत रही कि मौके पर तैनात RPF के जवानों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए महज तीन सेकेंड में यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली।

घटना दोपहर करीब पौने एक बजे की है। लखनऊ जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) प्लेटफार्म नंबर–9 से रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। अचानक संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसने ही वाला था।

उस समय प्लेटफार्म पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के हेडकांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा गश्त पर तैनात थे। स्थिति को भांपते हुए दोनों जवान तुरंत हरकत में आए और यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से पहले खींचकर बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम कुछ ही सेकेंड में हुआ।

इधर, घटना को देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन तत्काल रुक गई। ट्रेन रुकने के बाद उक्त यात्री दोबारा सुरक्षित तरीके से कोच में सवार हो सका। इस संबंध में RPF प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों जवानों की ड्यूटी ट्रेन के प्रस्थान तक प्लेटफार्म पर ही थी। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने हेडकांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा की सराहना करते हुए इसे कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।