संयुक्त राष्ट्र के स्थाई प्रतिनिधियों का डेलिगेशन पहुंचा काशी, नव्य और भव्य काशी विश्वनाथ धाम देख अभिभूत

संयुक्त राष्ट्र के स्थाई प्रतिनिधियों का डेलिगेशन पहुंचा काशी, नव्य और भव्य काशी विश्वनाथ धाम देख अभिभूत

वाराणसी (रणभेरी): काशी की धार्मिक सांस्कृतिक को रीब से देखने के लिए संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधियों का डेलिगेशन शुक्रवार को वाराणसी पहुंचा। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तिलक लगाकर बनारस के पारंपरिक तरीके से सदस्यों का स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से 13 सदस्यीय दल शहर में आया। शहर में जिला प्रशासन के अफसरों ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के नेतृत्व में दल से शिष्टाचार मुलाकात की।

प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल एवं डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने भी शिष्टमंडल के लोगों से शिष्टाचार भेंट कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। इसके बाद दल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन किया। धाम की भव्यता देख दल अभिभूत नजर आया। दल ने धाम में फोटो भी पूरे उत्साह के साथ खिंचवाई और धाम के बारे में जानकारी भी ली। मंदिर प्रबंधन ने दल को स्मृति चिंह और प्रसाद भी भेंट किया। इन सभी मेहमानों ने मंदिर में बाबा का दर्शन, आर्ट गैलरी में लगे तस्वीरों, मंदिर का चौक क्षेत्र, गंगा द्वार को देखा। इस डेलिगेशन में कजाकिस्तान, गाम्बिया, माली, बारबाडोस, मंगोलिया, सियारा लियोन, साउथ सूडान, सेंट लुइस, टोंगा, माइक्रोनेशिया, मारितानिया सहित केंद्र सरकार के अधिकारी शामिल थे। कई देशों से आए डेलीगेट्स काशी में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सारनाथ भ्रमण एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। उसके उपरांत काशी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने काशी की खुबसूरत शाम और गंगा आरती को अपने मोबाइल में कैद किया। उन्होंने भव्यता और दिव्यता की काफी प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की।