वाराणसी में पुलिस की बर्बरता! मामूली विवाद के बाद घर से खींच लाए, फिर बरसाई लाठियां; बेहोशी-सांस टूटने पर कराया भर्ती

वाराणसी में पुलिस की बर्बरता! मामूली विवाद के बाद घर से खींच लाए, फिर बरसाई लाठियां; बेहोशी-सांस टूटने पर कराया भर्ती

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित विराट नगर कॉलोनी में मामूली वाहन टच की घटना ने मंगलवार रात भारी बवाल का रूप ले लिया। किराए पर रहने वाले पुलिसकर्मियों और स्थानीय युवकों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि सिपाहियों ने थाने से साथी बुलाकर युवकों को घर से घसीटते हुए बेरहमी से पीटा। इस घटना में एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे शुरू हुआ मामला

पुलिसकर्मी निरंजन कुमार, जो कैंट थाना क्षेत्र में एक मकान में किराए पर रहते हैं, देर रात ड्यूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी गलियों में घूमते हुए कथित रूप से उन्हें टच कर गई। कार में बैठे स्थानीय निवासी रिशू सिंह और उसके दो साथियों से सिपाही की कहासुनी हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।

बात यहीं नहीं थमी। चार सिपाहियों ने थाने से और फोर्स बुलाया और रात में मोहल्ले में घुसकर दो युवकों को उनके घरों से खींचकर पीटा। वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को भी निशाना बनाया गया। स्थानीय युवक अश्विनी चौहान, जिसने पहले इन पुलिसकर्मियों को किराए पर मकान दिलाया था, बीच बचाव में पहुंचा तो उसे भी हमलावर बताकर पीटा गया। पुलिस ने अश्विनी और उसके भाई साहिल को भी जीप में डाल लिया। अश्विनी की मां जब उन्हें बचाने आईं तो उन्हें भी धक्का दिया गया।

चौकी और थाने में बेरहमी से पिटाई

परिजनों के मुताबिक, अर्दली बाजार पुलिस चौकी में सात-आठ पुलिसकर्मियों ने अश्विनी और साहिल की जमकर लाठियों से पिटाई की। उसके बाद उन्हें कैंट थाने ले जाया गया, जहां दरोगा ने जूतों से मारा। मारपीट से अश्विनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई — सीने में दर्द, सांस रुकने जैसी शिकायतें आने लगीं। बाद में पुलिस उसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

वहीं, पुलिसकर्मी निरंजन कुमार ने आरोप लगाया है कि उन पर स्थानीय युवकों ने हमला किया। प्रवीण कुमार नामक सिपाही को सिर में चोट लगी, जिससे वह बेहोश हो गया। उन्होंने कैंट थाने में 13 संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने कहा, “सिपाहियों पर हमला हुआ था। अश्विनी और साहिल का नाम सामने आया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और हम जांच कर रहे हैं।