11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

(रणभेरी): वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में शुक्रवार रात कक्षा 11वीं के छात्र शिवम मौर्या (16 वर्ष) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शिवम मूलरूप से आजमगढ़ का निवासी था। आदर्श नगर कॉलोनी में अपने बड़े पिता श्याम मुरारी मौर्य के मकान में रहकर कोचिंग करता था। घटना से परिजन सकते में हैं। उन्होंने कहा कि रात तक सबकुछ ठीक था। पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि शिवम ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है। ग्राम बछवल थाना मेहनगर आजमगढ़ निवासी मृतक शिवम अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दो भाई प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें है। शिवम की पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां इंदुमती देवी गांव में ही रहकर सिला-कढ़ाई का काम करती हैं।

परिजनों ने बताया कि शिवम मेहनगर स्थित एक स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था। कोचिंग के लिए वो यहां उनके पास रहता था। शुक्रवार रात तक सबकुछ ठीक था। खाना-पीना के बाद सभी सोने चले गए। रात में किसी समय शिवम मकान के तीसरी मंजिल पर सीढ़ी के समीप पाइप से गमछा बांधकर फांसी लगा लिया।जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आननफानन शिवम को फंदे से उतारकर महमूरगंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से शिवम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया की मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। मामले की छानबीन की जा रही।