वाराणसी: चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, वृद्ध महिला की मौत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के सूतटोला मोहल्ले में स्थित एक मकान के चौथी मंजिल पर बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से सोनाली देवी (62) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घनी आबादी वाले संकरे इलाके में मकान होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक वृद्धा की मौत हो गई थी और कमरे में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था।घटना से वृद्धा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कोतवाली थाना अंतर्गत सूतटोला मुहल्ले में स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ला की पत्नी सोनाली देवी (62) चार मंजिला मकान के चौथे तल पर स्थित कमरे में अकेले रहती थी। उनके दो बेटे विशाल और विकास लखनऊ में नौकरी करते हैं। जिस मकान में सोनाली देवी रह रही थीं, वहां उनकी पट्टीदारी के तीन अन्य परिवार भी रहते हैं। बुधवार की सुबह मकान में रहने वाले अन्य लोगों को धमाके जैसा सुनाई दिया तो सभी भाग कर ऊपर गए। सभी ने देख कि कमरे में धुआं भरा था और आग लगी हुई थी। आनन-फानन इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही समझ में आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। वृद्धा के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।