बनारस में विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन, किया हनुमान चालीसा का पाठ

बनारस में विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन, किया हनुमान चालीसा का पाठ

वाराणसी (रणभेरी): नूपुर शर्मा की विवादित धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद विभिन्न शहरों में हुआ हिंसा के विरोध में वाराणसी में वरुणा किनारे शास्त्री घाट पर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपित को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अफसरों को सौंपते हुए कहा कि देश बढ़ रही इस्लामिक कट्‌टरता पर रोक लगाई जाए। हिंसा कर माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस और प्रशासनिक महकमा सख्ती के साथ पेश आए। उपद्रव करने वालों पर ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बने। प्रशासनिक अफसरों ने विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को उनकी बात उचित मंच तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

जुमे की नमाज यानी शुक्रवार से पहले हुए इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। लोकल इंटेलिजसें यूनिट (LIU) को अतिरिक्त सतर्कता के साथ माहौल पर नजर रखने के लिए कहा गया है। विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है। लोकतंत्र पर भीड़तंत्र को हावी करने का प्रयास किया जा रहा है। नूपुर शर्मा तथ्यात्मक बात कह रही हैं तो उनका सिर कलम करने की धमकी दी जा जा रही है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन हमने अफसरों को सौंप कर मांग की है कि धार्मिक कट्‌टरता पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाए। उपद्रवियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर उन्हें पनपने का अवसर न दिया जाए।