113 दिन में ढाई इंच के पहिये पर 10550 किमी की यात्रा करेंगी सोनी

113 दिन में ढाई इंच के पहिये पर 10550 किमी की यात्रा करेंगी सोनी

वाराणसी (रणभेरी): स्केटिंग खिलाड़ी और कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया काशी से 20 राज्यों की यात्रा पर जाएंगी। वह रोज तीन घंटे रेत पर दौड़ती हैं और दो घंटे स्केटिंग करती हैं। यात्रा की शुरुआत वह सिगरा स्टेडियम में सोमवार सुबह आठ बजे करेंगी। यात्रा को महापौर अशोक तिवारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सोनी चौरसिया ने बताया कि काशी से शुरू होने वाली यात्रा 20 राज्यों से होकर काशी में संपन्न होगी। 10,550 किलोमीटर का सफर वह स्केटिंग से पूरा करेंगी। इससे पहले 2022 में सोनी लाल चौक से कन्याकुमारी तक का सफर स्केटिंग से पूरा कर चुकी हैं। वह यात्रा 5011 किलोमीटर की थी। 124 घंटे तक स्केटिंग के साथ कथक का विश्व रिकॉर्ड भी सोनी के नाम है। सोनी चौरसिया ने बताया कि योग से आरोग्य तक यात्रा 20 राज्यों से गुजरेगी। वह 113 दिन तक वह मेडिटेशन के साथ, मणिकर्णिका से रामनगर तक दौड़ लगाती हैं। उन्हें 2016 में यश भारती पुरस्कार मिल चुका हैं। वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की काशी प्रांत की ब्रांड अंबेसडर भी हैं। वह अयोध्या भी स्केटिंग करते जा चुकी हैं।