बनारस पहुंचे सीएम योगी टेंट सिटी का लेंगे जायजा

बनारस पहुंचे सीएम योगी टेंट सिटी का लेंगे जायजा

वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उनका उड़न खटोला लैंड किया। जहां पर जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा उनका काफिला बीएचयू के लिए प्रस्थान कर गया। सीएम बीएचयू में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी सुफलाम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री  सुफलाम को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गंगा की रेत पर बसाई जा रही टेंट सिटी की तैयारियों को देखेंगे। फिर, श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के बारे में अफसरों से चर्चा करेंगे। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस अलर्ट मोड पर है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जिस मार्ग पर मुख्यमंत्री का मूवमेंट होगा, उस पर 15 मिनट पहले यातायात संचालन रोक दिया जाएगा। शव वाहन और एंबुलेंस पर ट्रैफिक संबंधी कोई भी प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर आज सभी तरह के वाहन पास निरस्त रहेंगे।