वाराणसी में साइकिल गिरने पर खूनी विवाद: भतीजों ने चाचा को पटककर मार डाला, चचेरे भाई को भी पीटा; दोनों गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो भाइयों ने मामूली विवाद में अपने चाचा को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। यही नहीं, उन्होंने चचेरे भाई को भी जमीन पर गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, विवाद घर के सामने दीवार खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। पड़ोसियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन तब तक बुजुर्ग चाचा की जान जा चुकी थी। मृतक की बहू ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
नवापुरा मोहल्ला निवासी पप्पू प्रजापति (65) अपने बेटे अनिल और बहू के साथ रहते हैं। उसी घर के एक हिस्से में उनके भाई राजेश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे नैतिक और किशन हैं। पप्पू और राजेश के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। 20 जुलाई को राजेश के कमरे के बाहर दरवाजे पर दीवार से सटाकर अनिल ने साइकिल खड़ी कर दी। राजेश का बेटा किशन घर से बाहर आया तो धक्का लगने से साइकिल गिर गई।
साइकिल गिरने की आवाज सुनकर अनिल अपने कमरे से बाहर आए। उन्होंने किशन से पूछा- साइकिल कैसे गिरी? किशन ने बताया कि धक्का लगने से साइकिल गिर गई। फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।अनिल ने किशन के एक थप्पड़ मार दिया और उसे कमरे के अंदर धक्का दे दिया। इसी बीच किशन की मां भी घर से बाहर आ गईं। वह किशन को कमरे के अंदर ले गईं और उसे पकड़ लिया। इसी बीच अनिल दौड़कर घर के अंदर गया और लोहे की सरिया उठा लाया। शोर सुनकर किशन का भाई नैतिक भी बाहर आ गया। वहीं अनिल के पिता पप्पू भी बाहर आ गए। दोनों भाई अनिल को लात-घूंसो से पीटने लगे। पप्पू ने बचाव की कोशिश की। वह दोनों भइयों को हटाने लगे। इसी बीच नैतिक ने चाचा पप्पू को चबूतरे के नीचे सड़क पर पटक दिया।
वह बेहोश होकर सड़क पर पड़े रहे। इस दौरान दोनों भाइयों ने अनिल को जमीन पर गिरा दिया और जमकर पीटा। तभी पड़ोस के लोग आ गए। किशन और नैतिक को दूर किया। पड़ोसियों ने पप्पू को उठाया और चबूतरे पर रखा।
परिजन उन्हें कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि पप्पू के गर्दन की हड्डी टूट गई थी। सोमवार रात को उपचार के दौरान पप्पू की मौत हो गई। पप्पू की बहू राखी ने राजेश प्रजापति, नैतिक, किशन, गोपाल, मनीषा, शारदा, रागिनी के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है।पुलिस ने नैतिक और किशन को अरेस्ट कर लिया है। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दोनों आरोपी भतीजे हिरासत में हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मारपीट का 3 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो है।