शादी का झांसा देकर रुपये ठगने और धर्म परिवर्तन का दबाव

युवती की तहरीर पर सारनाथ थाने में केस दर्ज
वाराणसी (रणभेरी): सारनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती ने शादी का झांसा देकर रुपये ठगने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक जुलाई में उसकी मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से सम्राट सिंह नामक युवक से हुई थी। बातचीत के बाद 13 जुलाई को वह उसके आशापुर स्थित फ्लैट पर आया और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने आशापुर चौराहे पर स्थित केनरा बैंक से उससे पांच लाख रुपये ले लिए। कुछ दिन बाद पता चला कि उसका असली नाम सम्राट सिंह नहीं, बल्कि मोहम्मद शरफ रिजवी है, जो फर्रुखाबाद के चीनी ग्राम, प्राइमरी स्कूल के सामने का निवासी है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के माहौल में पीड़िता ने मंगलवार को सारनाथ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।