काशी लौटते कांवरियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल; प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह लगभग 7:00 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। काशी विश्वनाथ मंदिर से जलाभिषेक कर लौट रहे कांवरियों की बाइक की आमने-सामने एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जटाशंकर गौतम और हरिशंकर सिंह, दोनों निवासी ग्राम वीरपुर शुकुलपुर, प्रयागराज, काशी विश्वनाथ मंदिर से जल चढ़ाकर बाइक (UP 70 DR 0497) से लौट रहे थे। इसी दौरान चंदौली के विजय कुमार पटेल और उनकी पत्नी सुनीता पटेल, बाइक (UP 67 AV 9803) से वाराणसी की ओर जा रहे थे। मेहंदीगंज के पास तेज रफ्तार के कारण दोनों मोटरसाइकिलें आरक्षित कांवरिया लेन में आमने-सामने टकरा गईं। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी श्री सूर्यांश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को सामान्य बनाए रखा। प्रशासन की ओर से कांवर यात्रा के दौरान आरक्षित लेन और विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन और पुलिस से अपेक्षा की जा रही है कि कांवरियों की सुरक्षा को लेकर और अधिक कड़े कदम उठाए जाएं, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।