बीएचयू : ट्यूमर का दर्द झेल रहे एक साल के मासूम को दी नई जिंदगी

बीएचयू : ट्यूमर का दर्द झेल रहे एक साल के मासूम को दी नई जिंदगी

वाराणसी (रणभेरी सं.)। आईएमएस बीएचयू के पीडियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट में डॉक्टरों ने एक साल के बच्चे की सर्जरी कर ट्यूमर निकाला है। पीडियाट्रिक सर्जन प्रो. एसपी शर्मा के नेतृत्व में अन्य बाल सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेसिस्ट की टीम ने 13 दिसंबर को करीब दो घंटे की दूरबीन विधि से सर्जरी कर 10.9 सेमी का बड़ा ट्यूमर निकाला। ट्यूमर हृदय से सटा था और बायां फेफड़ा ढह गया था। बीएचयू के बाल चिकित्सा सर्जरी ओटी में यह जटिल आॅपरेशन किया गया। बच्चे को सर्जरी के लिए प्रयागराज से उच्च केंद्र में रेफर किया गया था। प्रो. सरिता चौधरी ने बताया कि एक साल के बच्चे में ट्यूमर होना दुर्लभ है। आपरेशन के बाद बच्चा तीन घंटे तक वेंटिलेटर पर था। वीडियो असिस्टेड थोरैकोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से दुर्लभ मीडियास्टिनल ट्यूमर से ग्रसित था। सर्जिकल टीम का नेतृत्व प्रो. एसपी शर्मा ने किया। इसमें प्रो.सरिता चौधरी, डॉ. कनिका शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. अजीत, डॉ. भानुमूर्ति शामिल रहे। साथ ही एनेस्थेटिक टीम का नेतृत्व प्रोफेसर आरबी सिंह, डॉ. अमृता (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. स्टेफी और डॉ बबली ने किया