फिर 45 डिग्री को पार कर सकता है पारा!

फिर 45 डिग्री को पार कर सकता है पारा!

वाराणसी (रणभेरी)। तीन दिनों से तीखी धूप खिलने के साथ ही वाराणसी में पारा फिर चढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने वारणसी समेत आसपास के जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। तापमान 45 के पार जा सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।  पिछले दिनों से आसमान साफ है और दिन में तीखी धूप खिल रही है। इससे पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में 45 डिग्री को भी पार सकता है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। जून के शुरूआती दिनों में जिले में प्री मानसून जैसी स्थिति बनी थी। आसमान में बादल छाए रहे और नम हवाओं के चलते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया था, लेकिन दो दिनों से तीखी धूप खिल रही है। इससे तापमान फिर चढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने 20 जून तक पूर्वांचल में मानसून की दस्तक के आसार जताए हैं। तब तक मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।