Railway Alert : बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया में रोके यात्री

Railway Alert : बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया में रोके यात्री

वाराणसी (रणभेरी): महाकुंभ पलट प्रवाह और महाशिवरात्रि को लेकर कैंट स्टेशन का कमिश्नर, जिलाधिकारी और डीआरएम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन पर मंथन किया। तय किया गया कि बिना टिकट किसी भी यात्री को प्लेटफॉर्म पर एंट्री नहीं मिलेगी। कैंट स्टेशन पर अलग-अलग शहरों के यात्रियों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। इसमें सबसे पहले आरक्षित टिकट बालों को, फिर मेन स्टेशन का जो क्षेत्र है उसमें विहार के यात्रियों और स्टाफ कॉलोनी में अयोध्या जाने वाले यात्रियों और मालगोदाम के पास महाकुंभ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। सड़क से ही भीड़ को उनके निर्धारित प्लेटफॉर्म की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा। 

दरअसल, महाकुंभ के चलते कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसमें काफी संख्या में ऐसे यात्री भी पहुंच जा रहे हैं। इसके चलते स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जा रही है। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ के चलते सुरक्षाबलों को भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। 

भीड़ को देखते हुए रेलवे व प्रशासन ने यह योजना बनाई है कि प्लेटफॉर्मों तक उन्हीं यात्रियों को एंट्री दी जाए, जिनके पास टिकट हों। इससे भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी। वहीं टिकट वाले यात्रियों का सफर भी सुविधाजनक होगा।