वाराणसी में फैब इंडिया शोरूम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

वाराणसी में फैब इंडिया शोरूम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में रविवार सुबह फैब इंडिया शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखते ही देखते शोरूम के बड़े हिस्से को अपने आगोश में ले चुकी थीं। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 30-40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

दुकान में साड़ी, सूट, इत्र और अन्य कॉस्मेटिक सामग्री रखी हुई थी, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। लाइट बॉक्स में चिंगारी उठने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।

FSO इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि 10:45 बजे 112 पर सूचना मिलने के तुरंत बाद भेलूपुर और चेतगंज की फायर गाड़ियां भेजी गई। आग पर नियंत्रण पाने के बाद देखा गया कि कमरे में रखा सारा सामान राख हो चुका था। आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।