BHU BA की काउंसिलिंग 16 दिसंबर से

BHU BA  की काउंसिलिंग 16 दिसंबर से

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बीएचयू में नए सत्र में प्रवेश के लिए बीए पाठ्यक्रम की कटऑफ लिस्ट जारी हो गई। कटऑफ  लिस्ट में विभिन्न वर्गों के कुल 11,013 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसिलिंग 16 से 21 दिसंबर तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 6 नवंबर तक बीएचयू की प्रवेश परीक्षा कराने के बाद परिणाम नवंबर के अंतिम सप्ताह में घोषित किया गया था। इसके बाद ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को स्नातक स्तर पर बीए पाठ्यक्रमों के लिए कटऑफ लिस्ट विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। 

मेल और एसएमएस एलर्ट के जरिए अभ्यर्थियों को संदेश भेजे जा रहे हैं। 16 दिसंबर को दो चरणों में सामान्य वर्ग के 1019 और 994 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 17 दिसंबर को सामान्य वर्ग के 1168 और ओबीसी के 1015 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। स्नातक की काउंसिलिंग कट ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। हालांकि अभ्यर्थियों द्वारा उचित कारण बताने पर ऑनलाइन लाइन काउंसिलिंग की व्यवस्था भी की गई है। काउंसिलिंग प्रक्रिया 21 दिसंबर तक विभिन्न विभागों और पाठ्यक्रमों के लिए जारी रहेगी। इसी बीच स्नातक और स्नातकोत्तर के अन्य पाठ्यक्रमों की कटऑफ लिस्ट और काउंसिलिंग तिथियां भी घोषित करने की तैयारी कर ली गई है।