काशी पहुंचे शंकर महादेवन ने चखा मलइयो का स्वाद, आज शंकर महादेवन का 'सिम्फनी ऑफ गंगा' शो
वाराणसी (रणभेरी): शिव की नगरी काशी में गुरुवार को बाबा के धाम में कर्तव्य गंगा की प्रस्तुति का क्षण हर किसी के लिए अकल्पनीय होगा। शंकर महादेवन भगवान शिव के धाम में मां गंगा को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। गंगा विलास क्रूज की रवानगी की पूर्व संध्या पर शंकर महादेवन श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कर्तव्य गंगा का अहसास कराएंगे।श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में शंकर महादेवन के कार्यक्रम का आयोजन होगा और गंगा विलास क्रूज पर सवार पर्यटक इसका आनंद लेंगे। इस शो का नाम है 'सुर सरिता सिम्फनी ऑफ गंगा'। इसके लिए शंकर महादेवन अपनी पत्नी संगीता महादेवन और पूरे परिवार के साथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। शंकर ने बुधवार की रात लंका के पहलवान लस्सी पर मलइयो का स्वाद चखा। इस दौरान शंकर अपने कैमरे पर यह कहते नजर आए कि ये जो चीज है मलइयो ''It is unbelievable''।
करीब 15 मिनट तक यहां पर आम लोगों से बातचीत करने के बाद दोबारा यहां आकर मलइयो खाने की बात कही। शंकर महादेवन का लंका पर शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वह अपने पत्नी और आसपास के लोगों के साथ काफी माैज की। बनारस और यहां के मुख्य व्यंजनों पर भी बातें की। इसके बाद वे अपनी कार में सवार होकर होटल निकल गए। इस दौरान उनकी पत्नी संगीता बच्चों को पैसे दे रहीं थीं। आज बाबा धाम श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गंगा की स्तुति का अहसास 31 स्विस पर्यटक भी करेंगे। मां गंगा कैसे हर भारतीय और संपूर्ण मानवता के लिए एक देवी के रूप में पूजनीय है। इस लाइव शो के जरिए लोगों को बताया जाएगा। इस शो में अलग-अलग कई राज्यों के लोगों को सिंगिग परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया है। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है। कर्तव्य गंगा’ में नदी देवी से वादा किया जाएगा कि हर हिंदुस्तानी सदैव गंगा का ध्यान रखेगा।उसके जल रक्षा वैसे ही करेंगे, जैसे वो हमारी चिंता करती है।