वाराणसी: स्कूल से लौट रही छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत; ग्रामीणों का विरोध, सड़क जाम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से कक्षा 3 की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की पहचान हरसोस की साक्षी (12) के रूप में हुई है। वह अपने स्कूल से हाफ-डे में छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस इलाके में हुई।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली वह मौके पर पहुंचे। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने इस समय जंसा-राजातालाब मार्ग पर जाम लगाया हुआ है। ट्रैक्टर मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। मां इसरावती देवी और पिता शंकर का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह 7 बजे स्कूल गई थी और हाफ-डे होने के कारण सुबह 9 बजे ही घर लौट रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और जंसा-राजातालाब मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजन भी बेटी का शव लेकर वहीं बैठ गए और ट्रैक्टर ड्राइवर की गिरफ्तारी और मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्हें समझाने का पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं।