तीन सौ रुपये में कर सकते हैं बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन

 तीन सौ रुपये में कर सकते हैं बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन

वाराणसी (रणभेरी): मिट्टी जहां की पारस है उसका नाम बनारस है। शिव की नगरी काशी की महिमा ही निराली है। बाबा विश्वनाथ के साथ काशी में 33 कोटि देवता भी निवास करते हैं। भगवान शिव को मानने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की कामना ना रखता हो। दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी काशी में गंगा के तट पर स्थित श्री काशी विश्वनाथ का मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन करने के लिए तीन सौ रुपये का टिकट कटाकर कर सकते है। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह इंतजाम किए गए हैं।13 दिसंबर 2018 से ही मंदिर में सुगम दर्शन की व्यवस्था चल रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से शुरू की गई सुगम दर्शन सेवा के तहत तीर्थयात्री को विशेष सुविधा दी जाती है। तीन सौ रुपये के टिकट के एवज में उनको ले जाकर दर्शन कराया जाता है और यात्री को लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती है। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया जाता है। सुगम सेवा में लॉकर की भी सुविधा दी जाती है, श्रद्धालु 10-15 मिनट में दर्शन कर लेते हैं।