वाराणसी: स्कूल में रसोइये ने कक्षा-4 के छात्र पर डाला गरम मांड, 20% जला

हेडमास्टर ने दी चुप रहने की धमकी, मां बोलीं— इंसाफ चाहिए
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कोटवा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की रसोइया ने कक्षा-4 के छात्र सत्यम राजभर (10) पर गरम चावल का मांड फेंक दिया। इससे छात्र करीब 20% तक झुलस गया।
परिजनों के मुताबिक, घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चे को तुरंत अस्पताल न ले जाकर करीब एक घंटे तक रोककर रखा। आरोप है कि हेडमास्टर ने बच्चे को धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो डंडे से पिटाई होगी।
बच्चे की मां सोना राजभर ने बताया कि दोपहर 12 बजे शिक्षक सत्यम को घर लेकर आए और 500 रुपये देकर इलाज कराने को कहा। गरीब परिवार होने के कारण वह पहले तो घबरा गईं, लेकिन पति के आने पर बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से कबीरचौरा अस्पताल रेफर किया गया।
सोना राजभर ने कहा “हमें किसी का पैसा नहीं चाहिए, बस मेरे बेटे का सही इलाज हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।” इससे पहले भी वाराणसी के पहलुकपुरा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-1 के बच्चे के दाल से जलने का मामला सामने आ चुका है।