चाची- भतीजे का कमरे में मिला शव,जहर खाकर सुसाइड का संदेह

चाची- भतीजे का कमरे में मिला शव,जहर खाकर सुसाइड का संदेह

बस्ती । पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के कडर गांव में चाची और भतीजे का एक ही कमरे में शव मिला। महिला की उम्र 28 वर्ष और युवक 22 वर्ष का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी पत्नी बेबी( 28) घर पर ही रहती थीं। साथ में जयश्री के भाई कुलदीप का पुत्र राम स्वरूप (22) घर पर ही रहता था। रविवार रात में लगभग 11 बजे दोनों एक ही कमरे में मृत पाए गए हैं।  इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।  घटना की वजह के बारे में पुलिस जांच कर रही है। परिवार के लोगों ने अभी वजह के बारे में कुछ नहीं बताया है।