इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज और कल में निपटा लें बैंक के जरूरी काम वर्ना होगी परेशानी
वाराणसी (रणभेरी): मार्च का महीना हर साल बैंकिंग के लिए फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है जिसकी वजह से बैंकिंग कामकाज पर मार्च में ज्यादा प्रेशर होता है. हालांकि यह महीना होली जैसा त्योहार भी लेकर आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर पर मार्च में छुट्टियों का भी दबाव रहता है। इस सप्ताह की बात करें तो.. अगले चार दिन तक बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।इस दौरान जरूरी सभी काम को निपटा लें अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस सप्ताह होली के चलते कई रोज बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है। आरबीआई के अनुसार, इस सप्ताह की 4 छुट्टियों में कुछ स्थानीय अवकाश हैं, तो कुछ छुट्टियों पर पूरे देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं. इस कारण घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेना जरूरी है
चार दिनों तक अवकाश : इस सप्ताह 17 मार्च गुरुवार को होलिका दहन की छुट्टी के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में बैंकों की शाखाओं में बंदी रहेगी। 18 मार्च शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जाता है। वहीं 19 मार्च शनिवार को होली के अगले दिन शनिवार को कई प्रदेशों में बैंकों का कामकाज बंद होगा तो ठीक अगले दिन 20 मार्च रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में अवकाश होगा। हालांकि, बैंकों में डिजिटल कामकाज का दौर जारी रहेगा। बैंकों के ब्रांचेज बंद रहने के बाद भी कई तरह के बैंकिंग कामकाज डिजिटल तरीके से निपटाए जा सकते हैं. यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. लगातार 4 दिनों की छुट्टियों को देखते हुए सभी बैंक पहले से ही इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत नहीं हो. बैंक हमेशा इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि छुट्टियों के बाद भी एटीएम में कैश की उपलब्धता बनी रहे.