वाराणसी एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.03 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.03 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख 3 हजार 500 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित संजय सिंह ने इस संबंध में कमिश्नरेट वाराणसी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फूलपुर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित संजय सिंह, निवासी ग्राम गांगकला, थाना बड़ागांव, ने बताया कि 23 अगस्त 2023 को उसकी मुलाकात शशिकांत गौतम उर्फ आशीष, निवासी ग्राम बरवा, थाना फूलपुर से हुई थी। आरोपी ने खुद को वाराणसी एयरपोर्ट का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसकी अधिकारियों से अच्छी पहचान है और वह लड़कों को नौकरी दिलवा सकता है।

भरोसे में लेकर आरोपी ने पहले 81,500 रुपये ले लिए। इसके बाद अपने परिचित रघुवंश सिंह के माध्यम से 22,000 रुपये और जमा कराए गए। इस पूरे लेन-देन में आरोपी के साथी विवेक मिश्रा और अजीत जैसवारा भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्होंने फोन के जरिए पैसों का लेन-देन कराया। इस तरह कुल 1,03,500 रुपये वसूल लिए गए।

कई महीनों तक नौकरी का झांसा देने के बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब पीड़ित ने दोबारा संपर्क किया तो आरोपी ने साफ कह दिया कि न तो नौकरी मिलेगी और न ही रुपये वापस किए जाएंगे। मामले को उठाने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

पीड़ित ने पुलिस को लेन-देन से जुड़े सभी सबूत और मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपे हैं। पुलिस ने शशिकांत गौतम, विवेक मिश्रा और अजीत जैसवारा के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 505 (सार्वजनिक शरारत) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना जारी है।