तमिल संगमम में कठपुतली नाटक ‘हिन्द के सरदार’ बना आकर्षण, सरदार पटेल के जीवन पर हुआ भव्य मंचन
वाराणसी (रणभेरी): काशी में आयोजित तमिल संगमम के सांस्कृतिक समारोह में सोमवार को एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत कठपुतली नाटक ‘हिन्द के सरदार’। इस नाटक के माध्यम से भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र-निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को प्रभावशाली ढंग से मंच पर उतारा गया। दर्शकों ने पूरे मनोयोग से प्रस्तुति का आनंद लिया और अंत में कलाकारों की जमकर सराहना की।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में तैयार किए गए इस विशेष कठपुतली नाटक का निर्माण देश की पहली ऐसी प्रस्तुति है, जिसमें पटेल जी के संपूर्ण जीवन चरित्र को कठपुतलियों के माध्यम से जीवंत किया गया है। नाटक में कुल 78 कठपुतलियों का प्रयोग किया गया, जबकि 54 मिनट की इस प्रस्तुति में छह कुशल कठपुतली कलाकारों ने भाग लिया।

क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट के कलाकार मिथिलेश दूबे, अनिल कुमार, विशाल कुमार, अजीत कुमार, पंकज भारती एवं विशाल सिंह ने अपने सजीव प्रदर्शन से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। नाट्य निर्माण में रंगकर्मी जयदेव दास का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार मिथिलेश दूबे ने बताया कि इस नाटक का कथानक राजस्थान के राजसमंद निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नरेंद्र निर्मल द्वारा लिखा गया है। उन्होंने बताया कि कठपुतलियों के निर्माण और नाट्य रूप देने में लगभग एक वर्ष का समय लगा।
मिथिलेश दूबे ने यह भी बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर देशभर में इस नाटक की 150 प्रस्तुतियां करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने सरदार पटेल को भारतीय राजनीति का महान स्तंभ बताते हुए कहा कि वे देश के पहले उप-प्रधानमंत्री थे और उन्होंने 562 रियासतों का भारत में विलय कर देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया।
कठपुतली नाटक ‘हिन्द के सरदार’ में पटेल जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं, उनके संघर्ष, गांधी जी से उनके संबंध, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कलात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक कठपुतली कला के माध्यम से इतिहास को जीवंत करने का यह प्रयास समारोह में मौजूद लोगों को गहराई से प्रभावित कर गया और कार्यक्रम के सबसे यादगार क्षणों में शामिल रहा।











