Varanasi: प्रियंका होटल से गिरी नहीं गिराई गई, पिता ने लगाए आरोप, FIR दर्ज
वाराणसी (रणभेरी): होटल की तीसरी मंज़िल BHU की छात्रा में गिरने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस मामले में छात्रा के पिता ने फुरकान नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झगड़े के बाद फुरकान ने उनकी बेटी को खिड़की से नीचे फेंक दिया।
पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर र फुरकान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भारतीय सेना से रिटायर्ड पिता राम प्रसाद का कहना है कि होटल से फेके जाने के चलते उनकी बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
साथ ही पिता का कहना है कि फुरकान हमेशा उनकी बेटी को बुरी नीयत से देखता था। फुरकान बहला फुसलाकर उनकी बेटी से दोस्ती की थी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपनी बेटी को फुरकान से दूर रहने की हिदायत दी थी। उन्होंने कहा कि फुरकान उनकी बेटी की हत्या करना चाहता था। यही कारण है कि होटल में झगड़ा करने के बाद उसने उनकी बेटी प्रियंका को होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया। इस मामले में पिता द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी के चेतगंज थाने की पुलिस ने होटल एसवी ग्रैंड के सीसीटीवी फुटेज डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि होटल में ठहरने से लेकर छात्रा के गिरने तक के फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है। वहीं घटना के बाद ही धनबाद के रहने वाले फुरकान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार करने के बाद से ही पुलिस द्वारा फुरकान से पूछताछ की जा रही है। अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार फुरकान द्वारा मारपीट की बात स्वीकार की गई है।
हालांकि अभी तक आरोपी फुरकान यह स्पष्ट नहीं बता रहा है कि छात्रा होटल की तीसरी मंजिल से नीचे कैसे गिरी है। यह भी बात सामने आई है कि छात्रा अपने घर वापस लौटना चाहती थी। लेकिन, फुरकान 5 दिन तक जबरन उसे होटल में रखा था। वहीं कुछ लोग इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ACP चेतगंज गौरव कुमार ने बताया-युवती अपने दोस्त के साथ रुकी थी, उसके पिता ने साथ रहने वाले फुरकान के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद मारपीट करने और जान लेने के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। डॉक्टरों ने मल्टीपल हेड इंजरी बताई है, युवती की हालत नाजुक है। क्रिटिकल कंडीशन में उसका उपचार चल रहा है। फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने भी कई जानकारियां दी है, जिससे सच्चाई सामने आएगी।