वाराणसी में प्रेमी के लिए बीच बाजार लड़ गई दो प्रेमिकाएं, दोनों में हुई खूब जूतमपैजार

वाराणसी में प्रेमी के लिए बीच बाजार लड़ गई दो प्रेमिकाएं, दोनों में हुई खूब जूतमपैजार

वाराणसी (रणभेरी): आपने सुना होगा कि प्यार को पाने के लिए इंसान पागल हो जाता है वह हर हद पार कर देता है। उन्हें समाज का भी खौफ नहीं होता है और वो अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वाराणसी में रविवार को दो युवतियां एक प्रेमी के लिए आपस में भिड़ गईं। दोनों में खूब जूतमपैजार हुई। मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने दोनों को थाने लाकर कड़ी हिदायत दी। इसके बाद अभिभावकों को थाने पर बुलवाकर सुपुर्द किया। ये  बात रविवार का है जब बनारस में बीच सड़क एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई। दो लड़कियां प्रेमी को पाने की चाहत में बीच बाजार लड़ गई और तो और एक दूसरे पर जूता लात भी करने लगी। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि वाराणसी के मंडुवाडीह निवासी युवक का शहर की एक युवती से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बीच युवक की नजदीकियां दूसरी लड़की से हुई और धीमे धीमे दोनों की दोस्ती भी बढ़ गई।

लेकिन इस बात की भनक लड़के की पहली प्रेमिका को नहीं लगी। मकर संक्रांति का मौका था और युवक ने अपनी पहली प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। दोनों मंडुवाडीह-महमूरगंज ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी के पास खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच दूसरी प्रेमिका उसी रास्ते से कहीं जा रही थी। अचानक उसकी नजर सड़क किनारे अपने प्रेमी पर गई तो माथा ठनक गया। प्रेमी को किसी दूसरी लड़की के साथ देख वो आगबबूला हो उठी। उसने पूछताछ शुरू की तो तू-तू, मैं-मैं होने के बाद देखते ही देखते दोनों के बीच जूतमपैजार शुरू हो गई।  

दोनों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया और बीच सड़क पर एकदूसरे को पीटना शुरू कर दिया। दोनों में मारपीट होते ही नजाकत को देखते हुए प्रेमी मौके से फरार हो गया। इधर बीच सड़क पर दो युवतियों में जूतमपैजार होता देख आसपास के लोग भी सकते में आ गए। बीच-बचाव की कोशिश करने की लेकिन फिर पीछे हट गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस दोनों युवतियों को थाने ले आई। थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी हिदायत के बाद दोनों को छोड़ा गया। युवतियों को उनके अभिभावकों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।