काशी में प्रदूषणरहित होलिका जलाने की अपील

काशी में प्रदूषणरहित होलिका जलाने की अपील

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में रंगों का पर्व होली आते ही शहर के चौक चौराहों सहित तमाम स्थानों और गलियों में होलिका लगी हुई है। शहर के ज्यादा हिस्सों में इस बार प्रदूषण रहित होली मनाए जाने की तैयारी है। इस होली पर अब उपला से सज गई  है। परंपरागत उपला से तैयार होलिका को लेकर आयोजको ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए होलिका में कोई भी प्रदूषण वाले समान न जलाएं जाने का निर्णय लिया गया है। लोगो से भी अपील किया गया है कि होलिका में प्रदूषण वाली सामग्री न डाले। होलिका में ज्यादा से ज्यादा उपला, कपूर के साथ साकला डाले जिससे वातावरण शुद्ध रहे। बता दें कि शहर में होलिका सज गई है और उपला से तैयार होलिका पर विराजमान मूर्ति को देखने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है।