पीएम मोदी काशी पहुंचे, सीएम योगी ने किया स्वागत; भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

पीएम मोदी काशी पहुंचे, सीएम योगी ने किया स्वागत; भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, यह उनका इस क्षेत्र का 53वां दौरा है। मोदी के पहले 52 दौरे लगभग 60,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों और सौगातों के रूप में दर्ज हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री ने वाराणसी से नई परियोजनाओं और विकास कार्यों की सौगात देने की तैयारी की है।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की शुरुआत बनारस रेलवे स्टेशन से हुई, जहाँ उन्होंने चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से एक ट्रेन की रवानगी भौतिक रूप से हुई, जबकि तीन अन्य ट्रेनें वर्चुअल उद्घाटन के माध्यम से चलायी गईं। कार्यक्रम से पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, NER के जीएम आशीष जैन और DRM एनआरआई आशीष जैन ने बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से बनारस रेलवे कारखाना स्थित ग्राउंड पर उतरे। इसके बाद वे बरेका विश्राम गृह गए, जहाँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और अन्य विशेष अतिथियों के साथ टिफिन बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में लगभग 3,200 लोग उपस्थित हुए।

विशेष रूप से बिहार चुनाव की राजनीतिक संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक और कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी, कमांडो, RPF, CRPF और स्थानीय पुलिस की बहु-स्तरीय व्यवस्था की गई थी।

अगले दिन शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एरणाकुलम से बंगलूरू जाने वाली ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। बनारस रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया था। प्लेटफार्म नंबर 8 पर रेड कारपेट बिछाया गया, रेलवे ट्रैक को चमकाया गया और VIP अतिथियों के लिए सोफे लगाए गए।

संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मानक कड़े रखे गए। स्टेशन के मुख्य गेट पर RPF, पुलिस और एसपीजी तैनात थे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल वाराणसी के विकास कार्यों की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि आगामी राजनीतिक परिदृश्य में भी इसकी गूंज महसूस की जा रही है।