कश्मीरी पंडितों के श्राद्ध के लिए काशी पहुंचे अनुपम खेर
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी की एक संस्था 1990 कश्मीरी पंडितों के नरसंहार में मृत आत्माओं की शांति के लिए बड़ा आयोजन किय है। कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए हिंदुओं को मोक्ष मिले, इसके लिए काशी में विशेष पूजा-पाठ किया जा रहा है। पिशाच मोचन कुंड पर सामाजिक संस्था आगमन और ब्रह्म सेना की ओर से आतंकी हमलों में मारे गए कश्मीरी पंडितों का त्रिपिंडी श्राद्ध किया जा रहा है। श्राद्ध कर्म में कश्मीरी ब्राह्मणों के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे हैं।
बुधवार को त्रिपिंडी श्राद्ध का आयोजन पिशाचमोचन कुंड पर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। त्रिपिंडी श्राद्ध श्रीनाथ पाठक उर्फ रानी गुरु करा रहे हैं। कर्मकांड को पूरा कराने के लिए 9 ब्राह्मण लगे हुए हैं। वहीं अनुष्ठान डा. संतोष ओझा पूरा करा रहे हैं। पूरा आयोजन आगमन सामाजिक संस्था की ओर से आयोजन किया जा रहा है।