13 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल
वाराणसी(रणभेरी): वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर 13 दिसंबर को जिले में हजारों लोगों के आगमन के चलते सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी की ओर से शुक्रवार को यह आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के एतिहासिक अवसर पर तीन हजार अति विशिष्ट और विशिष्ट अतिथियों का आवागमन हो रहा है। सुरक्षा को देखते हुए शहर के कई रूट पर डायवर्जन लागू है। इस परिस्थिति में विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसलिए वाराणसी जनपद में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों की 13 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं उन विद्यार्थियों के स्कूल खुले रहेंगे जिनकी परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड और अन्य परीक्षाओं में अवकाश लागू नहीं होगा।