कार में छड़ी लगने पर मनबढ़ों ने दृष्टिबाधित छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज

कार में छड़ी लगने पर मनबढ़ों ने दृष्टिबाधित छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): लंका थाना क्षेत्र के अस्सी लंका रोड स्थित एक होटल के सामने सड़क पर तीन दिव्यांग छात्र के साथ गाड़ी में छड़ी लगने के बाद गाली गलौज के बाद मारपीट करने का मामला सामने आया है। छात्रों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर कॉल कर दी इसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट करने वालों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। बीएचयू के छात्र अभिषेक राय की तहरीर पर मारपीट करने वालो के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

आरोप है कि अभिषेक अपने दो साथियों के साथ अस्सी घाट घूमने के लिए गया था। वापस लौटते वक्त मुमुक्षु भवन पहुंचने पर उसकी छड़ी बगल में खड़ी कार से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी से मौजूद तीन युवक उतर कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी मारपीट करने लगे। उनके साथ मौजूद महिलाओं ने भी गाली गलौज की है। अभिषेक कुमार राय, विशाल कुंर सिंह दृष्टिबाधित छात्र है और ननकू केशरी इनका दोस्त है।

लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि मारपीट करने वालों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया तथा दिव्यांग बच्चों के लिखित तहरीर पर 116/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस पंजीकृत कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा। आगे की कार्रवाई की जा रही है।