वाराणसी में स्मैक तस्करों का गिरोह पकड़ा, 10 लाख की स्मैक और 16 लाख रुपये नगद बरामद

वाराणसी में स्मैक तस्करों का गिरोह पकड़ा, 10 लाख की स्मैक और 16 लाख रुपये नगद बरामद

वाराणसी (रणभेरी): चोलापुर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करों के एक गिरोह को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 56.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही एक ऑटो से 16,27,540 रुपये नगद भी जब्त किए गए।

डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि गड़सरा-धरसौना मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीनों तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में भोला यादव उर्फ राकेश यादव, इन्द्रजीत सिंह और एक महिला शामिल है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कटोरी और ऑटो को भी सीज कर लिया।

जांच में सामने आया है कि यह गिरोह एक ही परिवार से जुड़ा है। कुछ समय पहले इन्द्रजीत का बेटा राजेश तस्करी के मामले में जेल भेजा गया था। इसके बाद उसकी पत्नी और पिता इन्द्रजीत ने कारोबार संभाल लिया और विभिन्न राज्यों से स्मैक लाकर वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में सप्लाई करने लगे। अब ससुर-बहू समेत एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।