काशी विश्वनाथ धाम की पहली वर्षगांठ पर हवन-पूजन, बाबा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी (रणभेरी): श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को एक वर्ष पूरे हो गए। आज सुबह मंगला आरती के साथ ही धाम के लोकार्पण के प्रथम वर्षगांठ का उत्सव आरंभ हो गया। हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। बाबा के दर्शन को सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने हवन-पूजन किया। इसके अलावा विविध शुभ व धार्मिक आयोजन होंगे। शाम के वक्त प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल का भजन गायन होगा।
पिछले साल 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। बाकायदा गंगा स्नान कर गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक कर भव्य धाम की सौगात दी। श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर निर्माण के बाद धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई। मंदिर प्रबंधन की मानें तो पिछले एक साल में सात करोड़ से अधिक भक्त देश-विदेश से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं करोड़ों का चढ़ावा भी आया। मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण को एक साल पूरे हो गए। इसकी पूर्व संध्या पर सोमवार को ही कारिडोर की भव्य सजावट की गई। वहीं मंगलवार को सुबह से ही मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए। विधायक ने कारिडोर में विधिविधान से हवन-पूजन किया। धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शाम तक चलता रहेगा। वहीं शाम के वक्त ख्यात गायिका का भजन होगा।