मंडलायुक्त ने गोदौलिया क्षेत्र और घाटों का किया निरीक्षण, गंगा आरती के नाम पर वसूली पर भड़के, बोले- ऐसे लोगों को चिन्हित कर करें कार्रवाई
![मंडलायुक्त ने गोदौलिया क्षेत्र और घाटों का किया निरीक्षण, गंगा आरती के नाम पर वसूली पर भड़के, बोले- ऐसे लोगों को चिन्हित कर करें कार्रवाई](https://ranbheri.co.in/uploads/images/image_750x_67ad99105b440.jpg)
वाराणसी (रणभेरी): महाकुंभ के पलट प्रवाह के बीच मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा ने संयुक्त रूप से बुधवार की शाम को गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखें। उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर से कुछ लोगों ने गंगा आरती के नाम पर मनमानी वसूली की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। पुलिस की निगरानी भी बढ़ाई जाए
मंडलायुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील की कि अनावश्यक रूप से घाट पर न खड़े हों। पुलिस-प्रशासनिक अफसर दर्शनार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने गोदौलिया और आसपास के दुकानदारों से बात की। साथ ही कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें। दुकान का सामान अंदर ही रखें। कमिश्नर ने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर विशेष बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। नगर निगम को निर्देशित किया कि घाट समेत पूरे क्षेत्र व गलियों की अनवरत साफ-सफाई कराते रहें। कूड़ा अगर नहीं उठ रहा है तो फोटो खींच कर कंट्रोल रूम को भेजें।
विद्युत विभाग को 24 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गंगा आरती समितियों द्वारा गंगा आरती स्थगित करने की माइक पर अनाउंसमेंट न किए जाने और सभी छत्रों की लाइट जलाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही गुरुवार से प्रतिदिन अनाउंसमेंट दोपहर तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक सतत दोनों समितियों के वालंटियर्स से कराने हेतु निर्देशित किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक गंगा आरती और शाम को नौका संचालन को स्थगित करने का पहले ही आदेश दे दिया गया है। निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।