नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र । म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाले मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक, जिसे पीड़िता का चचेरा जीजा बताया जा रहा है,आरोप है कि उसने धोखे से एक नाबालिग किशोरी को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
मामले के अनुसार, आरोपी युवक की म्योरपुर थाना क्षेत्र के गांव में ससुराल है और वहीं पर उसकी चचेरी साली किशोरी के संपर्क में आ गया। छह माह पूर्व, आरोपी ने किशोरी को घर ले जाने के बहाने जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे घर वापस छोड़ दिया। लोकलाज के डर से किशोरी ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन कुछ समय बाद उसने परिवार को बताई।
परिवार ने पंचायत कर आरोपी से शादी की मांग की
पीड़िता के परिवार ने पंचायत कर आरोपी से शादी की मांग की, जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई। जब आरोपी ने शादी से इंकार किया, तो पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत की। म्योरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मायाराम गोंड को दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है।