ससुराल पहुंचकर युवक ने अपनी ही कार में लगा दी आग, अपने साथी के मोटरसाइकिल से हुआ फरार

ससुराल पहुंचकर युवक ने अपनी ही कार में लगा दी आग, अपने साथी के मोटरसाइकिल से हुआ फरार

बलिया (रणभेरी): बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ही कार में आग दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी आकृति श्रीवास्तव ने वर्ष 2014 में बलिया शहर निवासी योगेंद्र मिश्र से विवाह किया था। उसके दो बच्चे हैं। समय के साथ पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा गया।इधर, गांव के लोगों ने बताया कि योगेंद्र मिश्र अपने चारपहिया वाहन से लालगंज-गोपालपुर रोड पर बृहस्पतिवार की सुबह पहुंचा। गाड़ी खड़ी की और उसमें आग लगा दी। लोगों ने शोर किया तो वहां खड़े एक दोस्त की बाइक पर बैठकर योगेंद्र भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के बारे में जानकारी ली। 

थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जानकारी हासिल की। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया लड़की के ससुराल और मायके पक्ष के बीच विवाद सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले योगेंद्र मिश्र अपनी पत्नी आकृति को मोटरसाइकिल से लालगंज चट्टी पर उतार दिया था। तब आकृति ने अपने पति पर मारपीट कर खदेड़ने का आरोप लगाया था।