कड़ी सुरक्षा में रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, धूप में पसीना बहाते दिखे मतदान कर्मी

 कड़ी सुरक्षा में रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, धूप में पसीना बहाते दिखे मतदान कर्मी
 कड़ी सुरक्षा में रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, धूप में पसीना बहाते दिखे मतदान कर्मी

मिर्जापुर।  लोकसभा के सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए नगर के बथुआ स्थित राजकीय पालिटेक्निक परिसर से शुक्रवार की सुबह पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हुई। कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के बाद भी परिसर में मतदान कर्मियों का मेला लगा रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पोलिंग पार्टियों के लिए विधानसभा क्षेत्र वार काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20- 20 काउंटर बनाए गए थे। वहां से मतदान कार्मिक अपनी स्टेशनरी व ईवीएम आदि लेकर रवाना हो रहे थे। परिसर के ही पीछे स्थित एक मैदान में पोलिंग पार्टियों के लिए अधिग्रहित बसें खड़ी थी। मतदान कार्मिक अपनी ड्यूटी लेकर निर्धारित बसों के द्वारा ड्यूटी स्थल के लिए रवाना हो रहे थे। पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र व अन्य केंद्र बनाए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी व कार्मिक प्रभारी विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व अन्य अधिकारी मौके पर ही कैंप कर रहे थे।