काशी के घाट निहारते समय हुआ हादसा
मोटरवोट से काशी के घाट निहारते समय अहमदाबाद की महिला दर्शनार्थी का हाथ कटा
(रणभेरी): नये साल पर काशी विश्वनाथ और विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए आईं गुजरात के अहमदाबाद की हंसा बेन रविवार की दोपहर दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा में मोटरवोट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बीएचयू ट्रामा सेंटर में उनके बाएं हाथ का कुहनी से आगे का भाग यानि हथेली से कलाई तक का भाग काटना पड़ा। बताया जाता है कि गुजरात के अहमदबाद से दर्शनार्थियों का ग्रुप काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ और प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने आया था। ग्रुप के लोग मोटरवोट से गंगा में जल यात्रा कर काशी के घाटों की छटा देख रहे थे। इसी मोटरवोट में अहमदाबाद के कन्हैया पटेल की धर्मपत्नी हंसा बेन (55) सवार थीं। वह मोटरवोट के किनारे हाथ लटका कर बैठी थी।
इसी दौरान रफ्तार में जा रहा दूसरा मोटरवोट बगल से गुजरा और उनका बायां हाथ उससे रगड़कर आधा कट गया। इसके बाद तो अफरातफरी मच गई। उनके चीखने-चिल्लाने के साथ लोग दूसरे मोटरवोटवाले को पकड़ने के लिए आवाज लगाने लगे। इधर महिला की हालत देख लोग मोटरवोट किनारे ले आये। उन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।